ब्यूरोः दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने आदेश दिया है। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 5 बार समन भेजा था।
3 फरवरी को कोर्ट में की शिकायत
बता दें दिल्ली के सीएम इन समन को राजनीति से प्रेरित बताकर अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसे लेकर ईडी ने 3 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी, जिस पर आज फैसला आया।
अरविंद केजरीवाल को 5 बार भेजा समन
बता दें कि 2 फरवरी को सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में 5वीं बार ईडी ने पूछताछ करने के लिए बुलाया था, लेकिन समन मिलने के बाद भी दिल्ली सीएम ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को भी केजरीवाल को समन भेजा जा चुका है।
मालूम हो कि शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह जेल में हैं। दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 5 अक्टूबर को ईडी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।