ब्यूरो: आगामी लोकसभा के चुनाव के तरीखों का ऐलान से पहले मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें संसद से CAA (नागरिकता संशोधन कानून) पारित हुए करीब 5 साल हो चुके है। लेकिन अब केंद्र सरकार देश में CAA लागू कर दिया है। अब देश में CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून आज से ही लागू हो जाएगा।
केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जिसके बाद सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी।
बता दें की नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने साल 2019 में संसोधन किया था। इस कानून के तहत साल 2014 के 31 दिसंबर से पहले भारत आने वाले तीन देश (पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान) के 6 अल्पसंख्यकों (ईसाई, हिंदू, जैन, सिख, पारसी और बौद्ध) को भारत देश की नागरिकता देने का प्रवधान किया गया था कानून के नियमों के अनुसार, इन तीन देशों से भारत आने वाले सभी अल्पसंख्यकों को देश में नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार के हाथों में होगा।