ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। पीएम ने गुरुग्राम में देश भर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएण मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया।
मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
द्वारका एक्सप्रेस वे उद्घाटन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रजोक्ट से हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों को लाभ मिलने वाला है। बाहरी राज्यों से आनेवाले लोगों को भी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। यह एक सपना था, जिसे प्रधानमंत्री ने साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट पहुंचने में भी सहूलियत मिलने वाली है। देश की आबादी के मुकाबले हरियाणा की आबादी करीब 2 फीसदी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का आपने जो लक्ष्य रखा है उसको पूरा करने में हरियाणा का भी सक्रिय योगदान रहेगा।
आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे समेत जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है वह इस लक्ष्य की ओर पहुंचाने में सहायक होंगी।
हर हरियाणवी…— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) March 11, 2024
वहीं, सीएम मनोहर लाल ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का आपने जो लक्ष्य रखा है उसको पूरा करने में हरियाणा का भी सक्रिय योगदान रहेगा। आगे उन्होंने लिखा कि हर हरियाणवी विकसित भारत एम्बेसडर के रूप में अपना योगदान भी सुनिश्चित करेगा।