ब्यूरो: मध्य प्रदेश के सुल्तानपुर में बीते सोमवार को गलत साइड से ओवरटेक कर रहा एक ट्रक एक बारात में जा घुसा। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं।
यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। हादसे के बाद इलाके के लोगों ने बचाव काम शुरू किया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हासदे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। सुल्तानपुर थाना प्रभारी रजत सराठे ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। दुबे ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में पांच की हालत गंभीर है और उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। हादसे की जगह पर एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
मृतकों में दूल्हे का भाई, एक घोड़ी वाला व कुछ लाईट लेकर चलने वाले मजदूर भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।