Saturday, October 12, 2024
More

    Latest Posts

    हरियाणा की सियासत में हलचल, CM मनोहर लाल दे सकते हैं इस्तीफा, बुलाई विधायक दल की बैठक | Action Punjab


    ब्यूरो: हरियाणा की सियासत में हलचल मच रही है। सीएम मनोहर लाल को हटाया जाने की खबरें सामने आ रहीं है। फिलहाल, संजय भाटिया और नायब सैनी सीएम की रेस में हैं। इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट भी इस्तीफ़ा दे सकती है। सूत्रों के हवाले से यह खबर बताई जा रही है। 

    जानकारी के अनुसार,लोकसभा चुनाव से पहले आज यानि मंगलवार को हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक मंगलवार 11:30 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में यह बैठक होगी। बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे।इसके अलावा, बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक भी मीटिंग में शिरकत करेंगे। वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। फिलहाल, मीटिंग में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी शिरकत करेंगे।

    Haryana CM Khattar.jpg

    आपको बता दें कि हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। फिलहाल, यहां पर भाजपा और जजेपी की गठबंधन सरकार है। 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी। लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी। वहीं जनता जननायक पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

    फिलहाल, लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजेपी में गठबंधन ना होने की चर्चाएं हैं। भाजपा अकेले 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। 

     


    actionpunjab
    Author: actionpunjab

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.