Saturday, October 12, 2024
More

    Latest Posts

    कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट की जारी, 43 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान | Action Punjab


    ब्यूरोः लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। उधर, कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।  
     
    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है।

    गुजरात के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। गनीबेन ठाकरे को बनासकांठा सीट से टिकट दिया गया है। ललित वसोया को पोरबंदर से टिकट दिया गया है. वलसाड से अनंत पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा इस सूची में जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सूर्या खान और जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया है।  

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार

    • छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
    • भिंड- फूलसिंह बरैया
    • टीकमगढ़-पंकज अहिरवार
    • सतना- सिद्धार्थ कुशवाह
    • संचालन कमलेश्वर पटेल ने किया
    • मंडला- ओमकार सिंह मरकाम
    • देवास-राजेन्द्र मालवीय
    • धार-राधेश्याम मुवेल
    • खरगोन – पोरलाल खराटे
    • बैतूल- रामू टेकुम

    गुजरात में उम्मीदवारों के नाम  

    • बनासकांठा से गनीबेन ठाकोर तक
    • अहमदाबाद पश्चिम से भरत मकवाना
    • अहमदाबाद पूर्व रोहन गुप्ता
    • सिद्धार्थ चौधरी से बारडोली
    • वलसाड से अनंत पटेल
    • पोरबंदर से ललित वसोया
    • कच्छ से-मितेश लालन

     

    उत्तराखंड के उम्मीदवार घोषित

    • टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला
    • गढ़वाल पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल 
    • अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा 

    पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम थे

    इससे पहले 7 मार्च को हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई बड़े नाम तय किए गए। कांग्रेस ने 8 मार्च को उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। पहली सूची में शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल समेत 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पहली सूचि में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।




    actionpunjab
    Author: actionpunjab

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.