ब्यूरोः चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने जेजेपी और बीजेपी पर हमला बोला।
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित “स्क्रिप्ट” के आधार पर हरियाणवीयों को जाति के बिभाजन में बाँट वोट बटोरने की “राजनीतिक सर्कस” शुरू।
- साढ़े नौ साल की खट्टर सरकार की नाकामयाबी और नकारापन से बचने के लिए गठबंधन तोड़ने का ‘पूर्व निर्धारित ड्रामा’ । आधे अब भाजपा में और आधे जजपा में।
- सारे पापों का ठीकरा जजपा पर मंड नया “शगूफा” छोड़ा जाएगा।
- नया मंत्रीमंडल बनाया जायेगा, शायद नया मुख्यमंत्री भी। लोगों को पिछले कुकर्म भुलाने, 10 सालों के पिछली जन विरोधी नीतियों – फैसलों से भटकाने के लिये “पाप के टोकरे” पर नया “लेबल” चिपकाया जाएगा।
- जजपा को अलग चुनाव लड़वाया जाएगा ताकी “वोट विभाजन” की नई बिसात बिछायी जाये। शायद जजपा नेताओं पर मुक़दमे भी दर्ज किए जाएँ ताकि “सिम्पथी फैक्टर” बनाया जा सके। खूब इल्ज़ाम लगेंगे, पत्रकार सम्मेलन होंगे, जलसे-जलूस होंगे।
- हो सकता है कि जल्द ही बसपा या एक दो और राजनीतिक दलों को भी समझौते के तहत या अकेले मैदान में उतार दिया जाए ताकि “विभाजन की राजनीति” और तेज हो।
हरियाणा के भाई-बहनों सच क्या है
- सच ये है कि “शकुनी की चौपड़” बिछा रही भाजपा के पास न साल 2019 में बहुमत था, न आज है।
- भाजपा ने साल 2019 में भी प्रजातंत्र का चीरहरण कर जनता के जनमत के विरुद्ध सरकार बनाई थी, वो आज भी यही कर रहे हैं।
- साल 2014 व साल 2019 में भी भाजपा का सत्ता प्राप्ति का तरीक़ा जातिगत विभाजन था, आज भी वही है और भविष्य भी यही।
- आज वक्त की मांग है कि कांग्रेस को फौरन “अविश्वास प्रस्ताव” लाना चाहिये।
- अब जनता को भी फैसला करना है।
- सोचें, समझें, न्याय करें।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बयान
कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सियासी हलचल पर हमलोग नजर बनाए हुए हैं। हरियाणा में जो कुछ हो रहा है, वह इसलिए हो रहा है क्योंकि जनता ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है. जनता राज्य में मौजूदा सरकार से परेशान थी।
मैं ज़्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के #Haryana के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं- “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले”।
— Brijendra Singh (@BrijendraSpeaks) March 12, 2024
बृजेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में कंसा तंज
वहीं, कांग्रेस के नेता बृजेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं ज्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के हरियाणा के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं- बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।