24 मार्च, सोमवार को मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। कर्क राशि वालों को नौकरी में विशेष काम मिल सकता है। सिंह राशि वालों की नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। वृश्चिक राशि के लोग कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इस लिहाज से अच्छा दिन है। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी खुश रहेंगे। मकर राशि वालों का लंबे समय से रुका काम आज पूरा हो सकता है। कुंभ राशि वालों के लिए सुखद दिन रहेगा। धनु राशि वालों की नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन… मेष – पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंधी से कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा। भावनात्मक रूप से आप अपने आपको सशक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट भी हासिल हो सकती है। कोई नई योजना बनाने से पहले वर्तमान नीतियों को मजबूत बनाना आपके लिए मददगार रहेगा।
नेगेटिव- दिन के उत्तरार्ध में कुछ विपरीत परिस्थितियां बनेंगी। गुस्से की वजह से अपना आपा ना खोए। अप्रत्याशित ही कोई खर्च की स्थिति भी बन सकती है। सुकून पाने के लिए कुछ समय धार्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा रहने की वजह से कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकल सकता है। बेहतर होगा दूसरों की बातों में न आकर अपने निर्णय सर्वोपरि रखें। इस समय कोई भी उधारी अथवा लोन लेना आपको समस्या में डाल देगा। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित बनी रहेगी।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा। घर में भी सुख-शांति रहेगी। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी।
स्वास्थ्य- अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं। कुछ समय प्राणायाम में और प्रकृति के साथ भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2 वृष – पॉजिटिव- कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे और साथ ही पारिवारिक मामलों में भी आपका योगदान रहेगा। पुरानी गलतियों से सीख कर आज और अधिक बेहतरीन नीतियों पर विचार करेंगे। स्वयं को बेहतर परिस्थिति में भी पाएंगें। मान-सम्मान बना रहेगा।
नेगेटिव- किसी सदस्य की नकारात्मक बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी रह सकती हैं। तनाव लेने की अपेक्षा समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। किसी भी तरह की आवाजाही या मौजमस्ती में समय बर्बाद ना करके अपने आसपास की व्यवस्था को ठीक करने में ध्यान दें।
स्वास्थ्य- व्यवसाय में रिस्क न लें और जो चल रहा उसी पर ध्यान देते रहें। अपने संपर्क सूत्रों तथा मीडिया द्वारा व्यवसाय संबंधी बेहतरीन जानकारियां मिलेंगी। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। ऑफिस के काम से किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणत करने का निर्णय लेने के लिए बेहतर समय है।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन तथा कफ संबंधी समस्या रहेगी। आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 5 मिथुन – पॉजिटिव- आज का दिन मिले जुले प्रभाव वाला रहेगा। योजनाओं को कार्य रूप देने में कुछ मुश्किलें आएगी, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी। लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का सहयोग मिलेगा। खेलकूद से जुड़े विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सुअवसर बनेंगे।
नेगेटिव- लेनदेन के मामलों में सावधानी बरते। जमीन-जायदाद से संबंधित कागजी कार्यवाही को बहुत अधिक ध्यान से करें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा कर ले। पारिवारिक मामलों में अपना योगदान अवश्य दें।
व्यवसाय- अपने व्यवसाय से संबंधित अपनी कोई भी योजना शेयर ना करें। नहीं तो आपके काम का फायदा कोई और उठा लेगा। मार्केटिंग, कमिशन आदि से संबंधित व्यावसायिक लोगों को अच्छा लाभ मिलने वाला है। नौकरी पेशा व्यक्ति भी अपने फाइल और डाक्यूमेंट्स को बहुत अधिक संभालकर रखें।
लव- पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य से घर में सुखद व्यवस्था बनी रहेगी। मित्रों से मेल-मुलाकात तनाव भरे दिन से राहत प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी, जुकाम की समस्या बढ़ सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। और उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7 कर्क – पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंधी के साथ विवाद चल रहा था, तो उसका निपटारा हो जाएगा। चुनौतीपूर्ण समय में भी आप अपनी योग्यता और आत्मविश्वास द्वारा किसी भी परेशानी का सामना करने में सक्षम रहेंगे। खासतौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है।
नेगेटिव- किसी भी असमंजस की स्थिति में परिजनों से जरूर विचार-विमर्श करें, इससे निश्चित ही आपको कोई समाधान मिलेगा। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर पैनी नजर रखनी जरूरी है। युवाओं को अपनी किसी योजना में व्यवधान आने से मायूसी रह सकती हैं।
व्यवसाय- नौकरी में विशेष कार्यभार मिलेगा। व्यवसाय में किसी भी नई योजना अथवा कार्य को शुरू करने से पहले हर पहलुओं पर उचित जानकारी हासिल करना जरूरी है। मेहनत के अनुकूल परिणाम न मिलने से कुछ तनाव रह सकता है। साझेदारी के व्यवसाय में बेहतरीन लाभ की स्थिति रहेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य का कुछ अभाव रह सकता है। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- कब्ज तथा वायु विकार जैसी परेशानियों से राहत पाने के लिए अपना खानपान व दिनचर्या को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6 सिंह – पॉजिटिव- किसी पॉलिसी में निवेश करने की योजना है, तो दिन अति शुभ है। यह निवेश भविष्य में बेहतर लाभ देने वाला है। मेहमान नवाजी में भी समय व्यतीत होगा। तथा घर में आए लोगों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श भी रहेगा।
नेगेटिव- किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ अचानक ही कोई नकारात्मक बात उठने से तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। कोशिश करके इन बातों को हावी ना होने दें, तथा परिस्थितियों को संभाल कर रखें। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं की संभाल खुद ही करें। क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है।
व्यवसाय- बिजनेस में बहुत जिम्मेदारियां और काम का बोझ रहेगा। आलस न करके पूरे मन से कार्य करें, परिणाम भी बेहतर होंगे। नौकरी में गंभीरता और ईमानदारी से अपने प्रोजेक्ट को अंजाम दें, इस समय आपकी तरक्की के भी योग बन रहे हैं।
लव- घर में सुख-शांति भरा माहौल रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते समय दूरी अवश्य बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- अपना रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं। ब्लड प्रेशर से संबंधित किसी समस्या में अपना ध्यान रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9 कन्या – पॉजिटिव- कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला दिन रहेगा। सचेत रहने से समस्याओं को जल्दी हल भी कर लेंगे। पारिवारिक अथवा व्यक्तिगत मामलों में दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय लें। इससे आप बेहतर नतीजे पर पहुंच पाएंगे। आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से आपका आत्म बल मजबूत होगा।
नेगेटिव- विद्यार्थी तथा युवा अपनी सफलता को लेकर मन में किसी भी तरह का संशय ना रखें और किसी भी तरह का अवरोध आने पर शांत चित्त बने रहे। कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर ले। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस के सिलसिले में कोई यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। आज आप उसे कार्य को लेकर कामयाब होंगे, जिसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। लेकिन स्टाफ की तरफ से कोई समस्या भी आ सकती है। नौकरीपेशा लोग कार्यभार कम होने से राहत की सांस लेंगे।
लव- दांपत्य जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से कुछ दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर ना पड़ने दे। दोस्तों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- काम तथा व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से मानसिक और शारीरिक तनाव रहेगा। परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्थित करने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6 तुला – पॉजिटिव- कार्य मन मुताबिक तरीके से होते नजर आ रहे हैं। किसी वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन में किसी चिंता और परेशानी का आज समाधान मिलेगा। आप अपने दम पर हर काम करने की क्षमता रखेंगे। भाइयों के साथ मनमुटाव चल रहा है, तो आज उसे सुलझाने का उचित अवसर मिलेगा।
नेगेटिव- आज किसी तरह का भी रिस्क ना ले,वरना बैठे-बिठाए कोई मुसीबत आ सकती है। उधार दिया हुआ पैसा अभी वापस मिलने की उम्मीद नहीं है। साथ ही आय की अपेक्षा खर्चों की स्थिति ज्यादा रहेगी। युवा वर्ग जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर में कोई गलत रास्ता ना अपनाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि अभी किसी नए कार्य को स्थगित ही कर दें। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नौकरी में किसी खास प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है।
लव- व्यस्तता के बावजूद आप परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। तथा घर का वातावरण भी मधुर बना रहेगा। विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वस्थ बने रहने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। प्रतिकूल वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक – पॉजिटिव- लाभदायक समय है, इसका सदुपयोग करें। अगर कहीं इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। किसी संतान की भी इनकम शुरू होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। अध्यात्म और धर्म-कर्म के कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- कोई व्यक्तिगत खर्चा सामने आ सकता है कि जिस पर कटौती करना संभव नहीं होगा और इससे आपका मासिक बजट गड़बड़ा जाएगा। इसलिए सावधान रहें क्योंकि इस चिंता का असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है। हालांकि किसी मित्र की सहायता से आपकी समस्या का समाधान भी निकलेगा।
व्यवसाय- दूरदराज के क्षेत्रों से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी। व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा में जीत आपकी ही है। इसलिए मेहनत से घबराए नहीं। नौकरी में टारगेट हासिल होने से बॉस व उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। मन मुताबिक ट्रांसफर की भी संभावना है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। परंतु उनके भावनात्मक संबंधों में कटुता नहीं आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8 धनु – पॉजिटिव- कुछ नई परिस्थितियां आपके सामने आएंगी और किसी पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने में आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी जरूरी काम को लेकर किसी संबंधी के यहां जाने का प्रोग्राम बन सकता है और इससे आपको लाभ भी होगा।
नेगेटिव- कानूनी मामलों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। किसी खास उद्देश्य से यात्रा करने में कुछ व्यवधान भी आएंगे। अपनी मनोस्थिति पर काबू रखें। निवेश संबंधी कोई भी पॉलिसी लेने से पहले उसके बारे में जानकारी अवश्य ले, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई बड़ा निर्णय लेने में परेशानी होगी। कानूनी मामलों को लेकर कुछ व्यवधान भी आ सकते हैं। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। स्टॉक मार्केट में आज कुछ लाभदायक स्थिति रह सकती है। नौकरी में कुछ स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध के भी विवाह में परिणित होने हेतु पारिवारिक अनुमति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी या बाल झड़ने जैसी समस्या बढ़ सकती है। आयुर्वेदिक इलाज उपयुक्त रहेगा।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7 मकर – पॉजिटिव- समय की कीमत और महत्व का सम्मान करें। किसी इष्ट मित्र की मदद से लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अहम कार्य भी आज संपन्न होने की संभावना है। घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन बना रहेगा।
नेगेटिव- दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियां भी रहेंगी। अपना आत्म बल बनाए रखें और समस्या को हल करने का प्रयास करें। अकारण ही गुस्से और आवेश में आने से बनते कार्यों में दिक्कतें भी उत्पन्न हो सकती हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में मीडिया तथा एडवर्टाइजमेंट संबंधी कार्यों में भी अधिक ध्यान दें। हालांकि मेहनत के बाद भी अपेक्षित लाभ नहीं मिलेंगे। परंतु इस समय धैर्य रखना ही उचित है। मार्केट में किसी भी तरह के उधारी या लेनदेन करना चिंता में डाल सकता है। ऑफिस के माहौल में सकारात्मक बदलाव आएगा।
लव- परिवार जनों के साथ आपसी प्रेम प्यार बनाए रखें। व्यर्थ के वाद-विवाद का असर परिवार की सुख-शांति पर भी पड़ेगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी और थकान से बचने के लिए अपने आराम के लिए भी निकालें तथा व्यायाम करना भी जरूरी हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8 कुंभ – पॉजिटिव- सुखद दिन व्यतीत होगा। आप अपनी प्रतिभा के दम पर अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहेंगे। कुछ खर्चे और चुनौतियां आपके सामने आएंगे, परंतु आप उन्हें हल भी कर लेंगे। विद्यार्थी अपनी किसी उपलब्धि को लेकर भरपूर आत्मविश्वास महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी भी तरह का रिस्क लेने या जल्दबाजी करने से परहेज करें। ध्यान रखें कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आए। इससे परिस्थितियां बिगड़ सकती है और संबंधों में भी कटुता आ सकती है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक स्थल पर चौकन्ना रहने की जरूरत है। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके कर्मचारियों के बीच फूट डलवा सकता है। स्वयं ही सारे निर्णय लें। ऑफिशियल मामलों में अपने टारगेट को समय पर पूरा करने से राहत मिलेगी।
लव- परिवार जनों के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी बदनामी का कारण भी बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- एलर्जी जैसी समस्या रहेगी। साथ ही अपच और गैस जैसी समस्या से बचने के लिए अपने खानपान की आदतों में सुधार लाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9 मीन – पॉजिटिव- कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित योजना बनानी होगी। थोड़ी सी सूझबूझ और विश्वास आपको मन मुताबिक सफलता देने वाला है। दिन के उत्तरार्ध में कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। किसी नए संपर्क की ओर अग्रसर होंगे।
नेगेटिव- किसी वजह से लोन लेने का विचार बन रहा है तो अपनी क्षमता का भी ध्यान जरूर रखें। दूसरों की सलाह पर पर भी ध्यान दें, आपको कोई समाधान मिल सकता है। आज कहीं भी आने-जाने संबंधी गतिविधियों से परहेज करें। क्योंकि किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थितियां बन रही हैं।
व्यवसाय- कारोबार में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों से सतर्क रहने की सलाह है। हालांकि आप अपनी कार्य योजना के बल पर उन्हें परास्त भी कर लेंगे। कोई पार्टनरशिप संबंधी निर्णय लेने से पहले पेपर वर्क करना अथवा कॉन्ट्रैक्ट बनाना जरूरी है। सरकारी नौकरी में कार्यभार कुछ कम होने से राहत मिलेगी।
लव- घर के सदस्यों में आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- अन्य कार्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान देने की जरूरत है। किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की आकांक्षा बन रही हैं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
© Copyright 2023 - All Rights Reserved | Developed By Action Punjab