Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में मानसून सीजन में 67% अधिक बारिश:30 सरकारी स्कूल बंद होंगे, 7 ड्रेनेज टूटी, 180 गांव जलमग्न, 25 गांवों में बिजली गुल




हरियाणा के हिसार बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। मानसून सीजन में 67% अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। हिसार में 7 ड्रेनेज टूट चुकी हैं वहीं 180 गांव जलमग्न हो गए हैं।
ड्रेन और माइनर के टूटने से हजारों एकड़ फसल जलमग्न है। जिले के 80 गांव की 62 हजार से ज्यादा एकड़ फसल का डाटा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया गया है। वहीं 33केवी सब 2 स्टेशन अब भी पानी में डूबे हुए हैं। इसके कारण 25 गांवों में बिजली गुल है। आर्यनगर-बरवाला सीएचसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई। वहीं प्रशासन जलभराव व जर्जर हालत वाले 30 स्कूलों को बंद कर सकता है। इस पर डीसी फैसला ले सकते हैं। मंत्री रणबीर गंगवा के ससुराल आर्यनगर का सबसे बुरा हाल है। यहां अस्पतालों से लेकर स्कूल तक सब पानी में डूब गए हैं। शिक्षा विभाग ने आर्य नगर के प्राइमरी स्कूल को पानी भरने के कारण बंद कर दिया है। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया। इसके चलते उसमें पढ़ने वाली छात्राओं को गवर्नमेंट माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी की कक्षाएं ईवनिंग शिफ्ट में लगाएंगे। अनसेफ कमरों में पढ़ रहे बच्चे
जिले में 118 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनके 300 से अधिक कमरे कंडम घोषित हैं। जबकि 250 से अधिक कमरे अनसेफ हैं। अब तो मानसून पीक पर होने के कारण अनसेफ कमरों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जिले के 118 सरकारी स्कूलों की अपडेट रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। जिन पर शिक्षा निदेशालय अभी तक कोई फैसला नहीं ले सका है। अगर समय रहते प्रशासन छुट्‌टी को फैसला नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता है। 40 घंटे से भाटला-सिंधड़-चैनत-डाटा व घिराय में बत्ती गुल
मानसून से बिजली सप्लाई के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 40 घंटे से भाटला-सिंधड़-चैनत-डाटा व घिराय गांवों में बत्ती गुल है। जबकि 15 गांव ऐसे हैं, जिनमें 10 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। जिनमें सिसाय, खांडा, नाड़ा, जीताखेड़ी, चंदन नगर, मंगाली, धमाना, दुबेटा, स्याहड़वा, भान्नू औद्योगिकी, कोहली, चिकनवास, सीसवाल इत्यादि सटे गांव शामिल हैं। इसके अलावा आर्य नगर, धीरणवास, लुदास, चौधरी औद्योगिक क्षेत्र, चौधरीवास, रावतखेड़ा, टोकस, पातन, चिडौद, हिंदवान, रावलवास, शाहपुर, मात्रश्याम एवं न्यौली सहित गांवों में अघोषित बिजली कट लग रहे हैं।

Scroll to Top