Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में व्यक्ति से 35 लाख रुपए ठगे:HDFC बैंक में डिमैट अकाउंट खुलवाया; ठग बोले- स्टॉक्स पर मिलेगा प्रतिदिन 5% मुनाफा




झज्जर जिले के एक युवक को डिमैट अकाउंट के नाम पर 35 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। साइबर ठगों ने युवक को बड़े मुनाफे का लालच देकर यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गोदड़ी के रहने वाले रोहित बेनीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 जनवरी को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एचएसबीसी सिक्योरिटी ग्रुप से एक मैसेज आया। मैसेज में दावा किया गया कि एचएसबीसी बैंक में डिमैट अकाउंट खोलने पर ग्रुप में बताए गए स्टॉक्स खरीदने से प्रतिदिन 5 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। रोहित ने बताया कि उन्होंने करीब दो महीने तक ग्रुप को एनालाइज किया और बाद में दिए गए लिंक पर अपनी जानकारी डालकर डिमैट अकाउंट खोल लिया। इसके बाद उन्हें एक और ग्रुप में जोड़ दिया गया, जिसमें अलग-अलग बैंक अकाउंट नंबर दिए गए और उनमें पैसे डालने को कहा गया। रोहित ने निवेश के साथ-साथ टैक्स और रिफंड के नाम पर 2.41 लाख रुपए अतिरिक्त जमा किए। कुल मिलाकर उन्होंने 35 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब रोहित ने पैसे वापसी की मांग की तो ठगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बाद में किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब उन्हें एहसास हुआ कि वह बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। रोहित ने इस मामले में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। अब उन्होंने पुलिस को लिखित दरखास्त देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top