Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं-12वीं के परीक्षा आवेदन 4 से:3 अक्टूबर तक 1250 से 1300 रुपए फीस; इसके बाद 1 हजार रुपए तक जुर्माना




हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय (ओपन स्कूल) से 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे 4 सितंबर से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख और फीस के बारे में भी पूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। 3 अक्टूबर के बाद लगेगा जुर्माना बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने मंगलवार को बताया कि 10वीं के लिए 1250 रुपए और 12वीं के लिए 1300 रुपए फीस है। छात्र 4 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लेट फीस लगेगी। 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 100 रुपए, 4 नवंबर से 3 दिसंबर तक 300 रुपए और 4 से 31 दिसंबर तक 1000 रुपए लेट फीस लगेगी। प्रैक्टिकल के लिए प्रति विषय 100 रुपए अलग से उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हर विषय की फीस 100 रुपए अलग से देनी होगी। 12वीं में अगर कोई छात्र अतिरिक्त विषय लेता है, तो उसकी फीस 200 रुपए प्रति विषय होगी। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा का माध्यम (हिंदी या अंग्रेजी) भी चुनना होगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर ऑनलाइन आवेदन करने में कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो इसके लिए किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करते समय अपना या अपने माता-पिता का ही मोबाइल नंबर दें, ताकि बोर्ड की तरफ से आने वाली जरूरी जानकारी सीधे उन तक पहुंच सके। छात्रों को देना होगा APAAR ID 2026 की परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों को अपना APAAR ID भी देना होगा। आवेदन करने से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन तभी पूरा माना जाएगा, जब फीस बोर्ड के खाते में जमा हो जाएगी।

Scroll to Top