Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में विवाहिता ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:पति को दूसरी महिला के साथ देखा, 7 लोगों पर उकसाने का केस




पलवल जिले में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतका अनीता ने अपने पति कमल को किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इस बारे में उसने अपने परिवार को बताया था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। 14 साल पहले हुई थी शादी जानकारी के अनुसार मृतका के भाई सोनू ने बताया कि अनीता की शादी 14 साल पहले कमल से हुई थी। 11 जून को अनीता ने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसने पति को दूसरी महिला के साथ देखा है। जब उसने यह बात सास-ससुर और जेठ को बताई, तो उन्होंने कमल को अनीता को जान से मारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अनीता उनकी बदनामी करेगी और कमल दूसरी महिला से शादी कर सकता है। भाई के पास बातचीत की रिकॉर्डिंग वहीं अनीता ने रोते हुए यह सब अपने भाई को फोन पर बताया था। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग सोनू के पास मौजूद है। सोनू और उसके परिवार ने पलवल आकर ससुराल वालों से बात की। कमल के पिता और अन्य लोगों ने माफी मांग ली, जिस कारण सोनू ने पुलिस शिकायत नहीं की। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 28 जून को सोनू की पत्नी को फोन आया कि अनीता ने फांसी लगा ली है। परिवार पलवल पहुंचा, जहां उन्हें सरकारी अस्पताल में अनीता का शव मिला। कैंप थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर कमल, सुक्कन, श्रीधारी, संजय, चुन्नी, सुंदर और लक्ष्मी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top