![]()
यमुनानगर के गांव डिक्का में एक कुत्ते ने गली में खेल रही चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के गाल को बुरी तरह से चबा दिया, जिससे उसके चेहरे पर जख्म हो गए। परिजनों ने जब बच्ची की चीख सुनी तो भागकर बाहर आए। देखा कि कुत्ते ने उसे गली में गिरा रखा है। डंडे से डराकर कुत्ते को मौके से भगाया, जिसके बाद बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को तीन इंजेक्शन लगाकर पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर का कहना है कि कुत्ते द्वारा बच्ची के गाल के काटे हुए जख्मों की सर्जरी होगी। परिजन बच्ची को तुरंत पीजीआई लेकर रवाना हो गए। गाल से बह रहा था खून डिक्का टपरी निवासी ने बताया कि उनके गांव काफी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। बच्चे गलियों में खेलते रहते हैं। मंगलवार की दोपहर को उसकी चार साल की बेटी रूही भी गली में खेल रही थी। इसी दौरान एक कुत्ता वहा पर आया और आते ही उसकी बेटी पर हमला कर दिया। इस दौरान रूही जोर से चिल्लाई। आवाज सुनते ही वे घर से बाहर तो दिखा कि कुत्ते ने रूही को जमीन पर गिरा दिया है और उसके चेहरे को नोच रहा है। उन्होंने तुरंत डंडे का डर दिखाकर कुत्ते को वहां से भगाया। रूही के गाल से काफी खून बह रहा था। कुत्ते ने उसके चेहरे पर पंजे भी मारे। गांव में कुत्तों की भरमार वह तुरंत रूही को उठाकर सिविल अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टर ने उसे एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए। इसके बाद उसके सर्जरी के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया। मनोज ने बताया कि गांव में कुत्तों का काफी आतंक है। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा इनका कुछ बंदोबस्त करना चाहिए। गली में बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं। ऐसे में वहां घूम रहे कुत्ते उनके लिए बहुत बड़ा खतरा हैं।


