![]()
चरखी दादरी जिले के गांव बडराई में रिटायर्ड फौजी से गांव के स्कूल का मास्टर बताकर 70 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। सामने वाले कहा कि तकनीकी समस्या के कारण उसके पास रुपए आ नहीं आ रहे हैं आपके पास भिजवा रहा हूं। उसके बाद फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर फौजी को चपत लगा दी। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फर्जी स्क्रीनशॉट भेजे
पुलिस को दी शिकायत में गांव बडराई निवासी विजयपाल ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और सामने वाला ने कहा कि कहा कि वह गांव बडराई स्कूल से मास्टर बोल रहा है। मेरा एक दोस्त अस्पताल मे भर्ती है। जिसके इलाज के लिए मुझे किसी रिश्तेदार से पैसे मंगवाने है। जो फिलहाल किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से मेरे बैंक खाते मे रुपए नही आ रहे हैं। मै अपने रिश्तेदार को बोलकर आपके खाते मे 80 हजार रुपए भिजवा रहा हूं। एक बार अपने खाते मे डलवा लो। जो कुछ देर बाद उसने दो स्क्रीनशॉट 30 हजार व 50 हजार रुपए उसके अकाउंट मे होने की पेमेंट के भेज दिए और कहा कि आपके खाते मे 80 हजार रुपए डलवा दिए है। केस दर्ज उसके बाद उसने कहा कि आपके वाट्स एप्प पर क्यूआर कोड भेज दिया है। तुम ये 80 हजार रुपए उस पर भेज दो। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके कहे अनुसार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 70 हजार रुपए भेज दिए। उसने बैलेंस चैक किया तो उसके पास कोई रुपए नहीं आए मिले। बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने ठगी की है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


