Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जासूसी केस में यूट्यूबर ज्योति की बेल पर फैसला आज:जमानत सहित 4 एप्लिकेशन पर कोर्ट डिसीजन देगी, 10 सितंबर को अगली पेशी




पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल पर कल (2 सितंबर) भी हिसार कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया था। फैसले को एक दिन के लिए टाल दिया गया था। कोर्ट आज डिफॉल्ट बेल पर फैसला सुनाएगी। इस मामले में बहस पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोर्ट ने अब 3 सितंबर की तारीख तय कर दी है। साथ ही कोर्ट ने ज्योति को 10 सितंबर को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश भी दिए हैं। आज कोर्ट ज्योति केस से जुड़ी 4 एप्लिकेशन पर भी फैसला सुना सकती है, जिनमें पुलिस की ओर से 3 और वकील की ओर से 1 याचिका शामिल है। इससे पहले 25 अगस्त को ज्योति की पेशी हुई थी और उन्हें चालान रिपोर्ट दी जानी थी, मगर पुलिस ने 3 बार एप्लिकेशन लगाकर चार्जशीट देने का विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने वकील से जवाब मांगा। वकील ने डिफॉल्ट बेल लगाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच पूरी किए बिना चार्जशीट दाखिल की है। हिसार पुलिस ने बेल का विरोध करते हुए कोर्ट में दो केसों का हवाला दिया। इनमें सीबीआई बनाम कपिल वधावन और दिल्ली हाईकोर्ट का इरफान बनाम स्टेट है। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में भी डिफॉल्ट बेल नहीं दी गई थी। 25 अगस्त से चार्जशीट को लेकर चल रहा विवाद
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चार्जशीट को लेकर विवाद चल रहा है। 25 अगस्त को ज्योति को चार्जशीट सौंपने के लिए कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट में चार्जशीट सौंपने की प्रक्रिया चल ही रही थी, इस दौरान हिसार पुलिस ने कोर्ट में 3 एप्लिकेशन दी कि ज्योति के वकील कुमार मुकेश को चार्जशीट के कुछ हिस्से न दिए जाएं। पुलिस ने इसके पीछे तर्क दिया है कि वकील को चार्जशीट कॉपी देने से रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकती है, जो काफी संवेदनशील है। पुलिस ने कहा कि पंचकूला सीएफएल का डेटा गोपनीय है और देश की सुरक्षा के लिए इसे सार्वजनिक करना ठीक नहीं है। पुलिस ने कहा कि पाक एजेंटों के साथ ज्योति की चैटिंग सार्वजनिक नहीं की जा सकती। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले के मीडिया ब्रीफिंग पर रोक लगाई जाए। वहीं कुमार मुकेश ने कोर्ट में कहा कि यह एप्लिकेशन अवैध हैं। कुछ प्रावधानों को तरोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसका कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद वकील कुमार मुकेश ने अपनी तरफ से डिफॉल्ट बेल की एप्लिकेशन कोर्ट में लगाई थी। ज्योति को 15 मई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 15 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पाकिस्तान और चीन की यात्रा से शक के घेरे में आई थी ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वह पिछले साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की डेट के अनुसार वह 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थी। 15 मई तक वह पाकिस्तान में ही रही। इसके बाद भारत लौटी। पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वह चीन चली गई। 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल में काठमांडू पहुंच गई। इससे पहले वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गई तो वहां पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ से मिली और उनका इंटरव्यू तक किया।

Scroll to Top