![]()
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत के मामले में आखिर CBI टीम जांच करने भिवानी पहुंच गई है। टीम 4 दिन से मनीषा के परिवार के संपर्क में थी। दो बार फोन करके मनीषा के पिता संजय को कहा था-हम जल्द पहुंच रहे हैं।
20 अगस्त को सीएम नायब सिंह सैनी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की परिजनों की मांग मान ली थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा का संस्कार हो सकता है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को खेतों से मिला था। 8 दिन तक धरने-प्रदर्शन चले। 2 सितंबर को मनीषा का परिवार चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर मुलाकात की थी और करीब आधा घंटे तक यह मुलाकात चली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच में तेजी लाने व निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सीबीआई की टीम बुधवार को भिवानी पहुंची और मनीषा की मौत मामले में जांच शुरू की।


