Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जींद में सेक्टरवासियों ने परशुराम चौक पर दिया धरना:HSVP में स्कूल की खाली पड़ी जगह पर खोला जा रहा शराब ठेका, महिलाओं को परेशानी




हरियाणा के जींद में परशुराम चौक के नजदीक सेक्टर 11 के सी ब्लॉक में स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर शराब ठेका खोले जाने से सेक्टरवासी बिफर गए। सेक्टर वासियों ने बुधवार को परशुराम चौक पर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद डीआरओ मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। डीआरओ के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर सेक्टर वासियों ने धरना उठा लिया। बुधवार दोपहर को वार्ड नंबर 22 के पार्षद बलबीर श्योराण के नेतृत्व में सेक्टर वासी भगवान परशुराम चौक पर एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-11 के सी ब्लॉक में नया शराब ठेका-हत्था खोला जा रहा है। यह शराब ठेका किसी भी सूरत में नहीं खुलने देंगे। नौकरी पेशा महिलाएं भी यहीं से गुजर रही अर्बन एस्टेट सैक्टर चौक पर महिलाओं व बच्चों को स्कूल में आना-जाना रहता है। नौकरी पेशा महिलाएं भी यहां से आती-जाती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू कार्य के लिए भी लोग यहां आते हैं। पहले यह जगह स्कूल बनाने के लिए चयनित की गई थी, अब शराब ठेका बनाने के लिए लीज पर दे दिया गया है, जोकि सही नहीं है। डीआरओ राजकुमार ने बताया कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है। जो भी निर्देश होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। कालोनीवासियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वहीं ब्राह्मण सभा ने कालोनीवासियों का समर्थन किया और कहा कि यहां शराब का ठेका नहीं खोला जाना चाहिए, क्योंकि शराब का ठेका खुलने से यहां माहौल ठीक नहीं रहेगा। प्रशासन को चाहिए कि ठेका कहीं और खोले। अगर शराब ठेका यहां खोला गया तो वो ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। डीआरओ के आश्वासन पर कॉलोनी वासियों ने धरना समाप्त कर दिया । बाद में सेक्टरवासियों ने उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री को अर्बन एस्टेट में उनके निवास पर ज्ञापन भी सौंपा।

Scroll to Top