Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेवाड़ी में फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार:6 लाख कैश लेकर जा रहा था, बदमाशों ने रास्ता रोककर लूट की




रेवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार को फाइनेंसर की हत्या और लूट के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए धारूहेड़ा टीम ने की है। आरोपी बलजीत राजस्थान के जिला डींग के गांव जोलशत्रुदिन गढ़ी का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार घटना 18 सितंबर 2023 की है। गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा रेवाड़ी के सेक्टर-3 में एक फाइनेंस कंपनी के लिए कैश कलेक्शन करने गया था। कॉम्प्लेक्स की पिछली गली में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया। विशाल के पास 6 लाख रुपए की नकदी थी। जब उसने कैश का बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी। इलाज के दौरान हुई थी मौत
बदमाश कैश लेकर फरार हो गए। विशाल की गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने थाना मॉडल टाउन में लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में कुलदीप उर्फ ताका, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह उर्फ टीटू, चरण सिंह उर्फ चरणी, सलीम, महताब और इमरान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 2 मोबाइल फोन, एक बाइक, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा राउंड और 4 लाख 71 हजार रुपए बरामद किए गए थे। अब पकड़े गए आरोपी बलजीत को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Scroll to Top