![]()
फतेहाबाद के टोहाना की मोनिका पिरथला ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में मोनिका ने पाकिस्तान की आलिया सोमरा का सामना किया। आठ राउंड के इस मुकाबले में मोनिका ने छठे राउंड में ही आलिया को नॉकआउट कर दिया। मोनिका के कोच विजय नरवाल के अनुसार, मोनिका की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। मोनिका पहले भी जापान और कजाकिस्तान में प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। मोनिका के पिता महेंद्र सिंह हरियाणा रोडवेज में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अनेक लोगों ने दी बधाई मोनिका की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। गांव के गणमान्य व्यक्ति दलबीर सिंह और पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संदीप ने कहा कि टोहाना लौटने पर मोनिका का भव्य स्वागत किया जाएगा। विधायक परमवीर सिंह, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली समेत कई प्रमुख व्यक्तियों ने मोनिका को बधाई दी है।


