Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में थार की स्टेपनी की लाइव चोरी:CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत, थाने से 200 मीटर दूर वारदात




गुरुग्राम में न्यू कॉलोनी थाने से 200 मीटर दूर चोरों ने एक थार गाड़ी की स्टेपनी चोरी कर ली। आरोपी बोलेरो में सवार हाेकर आए थे और थार के पीछे गाड़ी खड़ी करके स्टेपनी खाेलकर ले गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे चोरी का लाइव सबूत सामने आया है।
हैरानी की बात ये है कि चोरी की यह वारदात न्यू कॉलोनी थाने से 200 मीटर दूर हुई है। जिससे रात के समय पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिनभर तो ट्रेफिक पुलिस चालान काटने में लगी रहती है, लेकिन रात को पुलिस की गश्त का बुरा हाल है। घर के मेन गेट के सामने खड़ी थी थार
पुलिस को दी शिकायत न्यू कॉलोनी के रहने वाले युवक विनय ने बताया कि उसकी थार गाड़ी घर के मेन गेट के सामने खड़ी की थी। सुबह वह गाड़ी के पास गया तो उसकी स्टेपनी नहीं थी। उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो ये देखकर हैरान रह गया कि रात को दो बजकर 5 मिनट पर उसकी कार की स्टेपनी अज्ञात युवक खोलकर ले गए।
थार के पीछे अड़ाई बोलेरो
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आधी रात के बाद एक बिना नंबर प्लेट की बोलेरो कार उनके घर के बाहर आकर खड़ी होती है। ड्राइवर ने कार को कुछ इस तरह से लगाया कि थार बोलेरो के पीछे छिप गई। रात के अंधेरे में बड़ी ही सावधानी और तेजी से थार गाड़ी की स्टेपनी निकाली और फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
सीसीटीवी ने चोरों की हरकत को रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें उनकी गाड़ी और चोरी की प्रक्रिया स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसमें दो युवक बोलेरो से उतर कर स्टेपनी उतारते दिख रहे हैं। उसने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।
थाने के नजदीक वारदात
स्थानीय निवासियों का कहना है कि न्यू कॉलोनी जैसे इलाकों में, जहां पुलिस थाना इतना करीब है, वहां भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी थार गाड़ी घर के मेन गेट के ठीक सामने खड़ी थी, फिर भी चोरों ने बिना किसी डर के स्टेपनी चुरा ली। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की गश्त और निगरानी में कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
रात में नहीं दिखती पुलिस गश्त
न्यू कॉलोनी के एक निवासी ने बताया कि रात में गश्ती गाड़ियां दिखाई नहीं देतीं। इतने बड़े शहर में सीसीटीवी और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर इतनी आसानी से वारदात कर रहे हैं, यह चिंताजनक है।
पुलिस कर रही जांच
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाड़ी की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Scroll to Top