![]()
सिरसा जिले में डबवाली विधानसभा हलके से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला का मोबाइल और वॉट्सऐप अकाउंट साइबर हैकर्स के निशाने पर आ गया है। इस बात की जानकारी खुद विधायक ने फेसबुक लाइव पर आकर दी। कैसे हुआ हैक? आदित्य चौटाला ने बताया कि उनके मोबाइल पर आरटीओ नाम की एक फाइल आई थी। उन्होंने सोचा कि यह किसी चालान से जुड़ी फाइल होगी। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया। विधायक की अपील फेसबुक पर लाइव में विधायक ने लोगों से अपील की कि अगर उनके नंबर से किसी को कोई वॉट्सऐप मैसेज या लिंक आता है तो उस पर भरोसा न करें और सतर्क रहें। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनका अकाउंट रिकवर नहीं हो जाता, तब तक कोई भी उनके नंबर से आए मैसेज पर प्रतिक्रिया न दे। साइबर ठगी का नया तरीका इस घटना से यह साफ होता है कि हैकर्स अब चालान या आरटीओ जैसी फर्जी फाइलों के नाम से लोगों को झांसे में ले रहे हैं। अक्सर लिंक या अटैचमेंट के जरिए हैकर्स मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं।


