Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में हनी ट्रैप गैंग की महिला गिरफ्तार:मलेरिया इंस्पेक्टर से मांगे थे 11 लाख, 22 हजार मौके पर लिए, महिला वकील अब भी फरार




पानीपत पुलिस ने रविवार को हनी ट्रैप गिरोह से जुड़ी एक और महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अंजू कादयान है। जोकि सेक्टर-29 की रहने वाली है। सीआईए-2 प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि जुलाई में गिरोह ने एक मलेरिया इंस्पेक्टर को फंसाकर उससे 11 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में 4 लाख रुपए में समझौता हुआ और पीड़ित से मौके पर ही 22,500 रुपए ले लिए गए। गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने नौल्था निवासी सोनू, आशीष और एक महिला वकील के साथ मिलकर इंस्पेक्टर को जाल में फंसाया था। 7 जुलाई को इंस्पेक्टर की मुलाकात नरेंद्र और दो महिलाओं से हुई थी। अगले दिन बीमार होने का बहाना बनाकर महिला ने इंस्पेक्टर को घर बुलाया और वहां उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पहले भी हो चुकी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने 20 अगस्त को गिरोह का भंडाफोड़ किया था। तब सोनू और आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब गिरफ्तार महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। महिला वकील अब भी फरार
गिरोह से जुड़ी महिला वकील फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Scroll to Top