![]()
जींद में मेले में हुए झगड़े में रविवार को युवक की मौत हो गई है। मृतक के मामा महावीर ने बताया कि बच्चों की आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने गोविंद पर चाकू और पेचकश से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी तरह का पुराना विवाद नहीं था। मृतक की बहन मुकेश के अनुसार, पूजा से लौटते समय कुछ युवकों ने उनके भाई पर चाकू, पेचकश और फरसे से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण गोविंद को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उचाना के घोघाड़िया गांव में 28 अगस्त को नागदेव मेले में हुए झगड़े में 25 वर्षीय गोविंद की मौत हो गई । परिजनों ने आरोप लगाया कि 11 दिन बीतने के बाद भी प्रशासन ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में वे शव लेकर उचाना थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। नरवाना डीएसपी कमलदीप राणा ने मौके पर पहुंचकर तीन दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।


