![]()
कैथल जिले में घग्गर लगातार उफान पर चल रही है। कैथल-पटियाला रोड पर गांव टटियाना के नजदीक घग्गर का जलस्तर इस समय 24.2 फुट पर 52381 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया है, जोकि खतरे के निशान से करीब एक फुट से ज्यादा ऊपर है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। वहीं गांव भागल और भूसला के बीच में बने पुल पर घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों और सड़कों पर आ गया है। गुहला क्षेत्र में आठ व नौ सिंतबर को शिक्षण संस्थानों की छुट्टी की गई है। 39 गांवों में करीब 6000 एकड़ में पानी भरा फिलहाल घग्गर से लगते 39 गांवों में करीब 6000 एकड़ में पानी भरा हुआ है। इसके लिए जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले जाने की संभावना है। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा ऐसे कच्चे मकानों की भी पहचान कर ली है, जो बारिश व बढ़ते जल स्तर के कारण गिर सकते हैं। सिंचाई विभाग द्वारा पॉकलेन, जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ-साथ लेबर से तटबंध को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। बरसात की संभावना सोमवार को सुबह के समय मौसम साफ है। दिन के समय जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि आज दिन में जिले के कुछ हिस्सों में बादल छाने से हल्की बरसात हो सकती है। ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हांसी-बुटाना नहर के कमजोर हिस्से को भी मजबूत किया जा रहा है। प्रशासन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों से संपर्क बनाए हुए हैं, रात को ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं। गांवों में जहां भी पानी की निकासी की समस्या है, उसे दूर किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सड़कों की बंद पड़ी पुलियों को खोला गया है, ताकि जल निकासी सुचारू रूप से हो। नगर पालिका द्वारा शहर में ड्रेनों व नालों की सफाई व फोगिंग आदि कार्य किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर जारी एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह का कहना है कि यदि किसी किसान व आमजन की कोई समस्या है तो वह लघु सचिवालय में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 01746-234528 व गुहला उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 01743221555 पर संपर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर आने वाली समस्याओं का तुरंत जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा समाधान करवाया जाएगा।


