Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में भाईचारा सम्मेलन-जाट आरक्षण पर चर्चा:5 अक्टूबर को जसिया में जुटेंगे समाज के लोग; एकता पर दिया जोर




हिसार में भाईचारा यात्रा- 2025 के तहत गांव खेदड़ में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में क्षेत्र की सरदारी व समाज के लोग शामिल हुए और एक स्वर में समाज की एकता तथा आरक्षण आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि भाईचारा यात्रा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में समाज को नई दिशा देने वाली ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तीन मुख्य उद्देश्य हैं—पहला, जाट समाज के आरक्षण व अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देना, दूसरा, समाज में आपसी भाईचारे और संगठन को सुदृढ़ करना और तीसरा, चौधरी छोटूराम धाम, जसिया के निर्माण कार्य को गति देना। दहिया ने जोर देते हुए कहा, “यदि हम संगठित रहेंगे तो कोई ताकत हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।” उन्होंने समाज से आह्वान किया कि भाईचारा यात्रा के भव्य समापन अवसर पर 5 अक्टूबर को जसिया स्थित चौधरी छोटूराम धाम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस आंदोलन को ऐतिहासिक रूप दें। जिला अध्यक्ष बलवान सुंडा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जाट आरक्षण की लड़ाई समाज के भविष्य को नई ऊंचाई देने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस संघर्ष को और अधिक मजबूत करना होगा। बलवान सुंडा ने जसिया में निर्माणाधीन छोटूराम धाम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उसमें आर्थिक व सामाजिक सहयोग की अपील की। सम्मेलन में मौजूद समाज के अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाईचारे व संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी ने एकमत होकर कहा कि यह यात्रा समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता और एकता का संदेश दे रही है, जिसका लाभ आने वाले समय में पूरे समाज को मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि 5 अक्टूबर को भाईचारा यात्रा के समापन अवसर पर वे जसिया में एकत्रित होकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सूरजमल जागलान, चहल खाप के उप प्रधान रामफल चहल, जिला उप प्रधान वजीर ढांडा, जिला युवा प्रधान सतीश माजरा, हल्का प्रधान उकलाना रामनिवास, नारनौंद हल्का प्रधान बलवान, बलजीत, इंद्रवेश, कृष्ण चमारखेड़ा, बलबीर ढूकिया, मास्टर प्रताप, ताराचंद, शमशेर, खजान, चतर सिंह सुंडा, बलदेव भाकर मय्यड़, मांगेराम भाकर, कलीराम, वजीर फौजी, मांगेराम, बलवान दहिया, बलदेव समेत जिले की सरदारी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Scroll to Top