Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद मे घर मे घुसकर चलाई गोली:जेल में हुआ था आपस में झगड़ा, छत के रास्ते घुसकर तोड़-फोड़ की




फरीदाबाद के डबुआ गाजीपुर रोड़ पर आपसी रंजिश को लेकर घर के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है। डबुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, डबुआ के गाजीपुर रोड़ निवासी आकाश करीब 5 महीने पहले जेल में बंद था। जेल में उसकी कमल भड़ाना नाम युवक के साथ झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर दोनों के बीच रंजिश पनप गई थी। कुछ महीने बाद आकाश जेल से बहार आ गया। हाल में ही कमल भड़ाना भी जेल से छूटकर आ गया। जेल से बहार आने के बाद सोमवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे कमल भड़ाना अपने 5 साथियों के साथ आकाश के घर पर पहुंचा और घर पर गोलियां चला दी। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी घर की छत से अंदर घुसे थे। आरोपियों ने घर पर दो गोलियां चलाई और तोड़-फोड़ भी की। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित रह गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को अभी शिकायत नही मिली है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top