Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यूपी के हिस्ट्रीशीटर निकले पुलिस पर फायरिंग करने वाले:गोली लगने पर CIA ने पकड़े; कुरुक्षेत्र में करनी थी वारदात, पुलिस कल लेगी रिमांड




हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CIA ने बीती रात मुठभेड़ में पकड़े यूपी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मिथुन (28) निवासी हस्तिनापुर जिला मेरठ और रोहित (24) निवासी बागपत को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, मिथुन हस्तिनापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर आरोपी है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट, डकैती और ARMS एक्ट के 10 केस दर्ज है। मिथुन अपने साथी रोहित के साथ बिना नंबर की बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। टीम पर फायरिंग की
सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने बिशनगढ़ रोड पर बगैर नंबर की बाइक पर घूम रहे 2 सस्पेक्टेड को रोकने की कोशिश की, मगर उन लोगों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की टांगों में गोली लगी। टीम ने उनको काबू करके अस्पताल में भर्ती करवाया। टीम ने उनसे वारदात में इस्तेमाल बाइक, देसी कट्‌टा/पिस्टल (315) और 4 कारतूस बरामद किए। रिमांड पर होगा खुलासा सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज आरोपी मिथुन और रोहित को गिरफ्तार किया है। कल उनको कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। यूपी में दोनों आरोपियों को क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित के खिलाफ हत्या की कोशिश के 3 और लड़ाई-झगड़े का एक केस दर्ज है। रिमांड पर खुलासा होगा दोनों किस वारदात के लिए कुरुक्षेत्र आए थे।

Scroll to Top