![]()
रोहतक में मौसम की स्थिति में सुधार होने व जल स्तर सामान्य होने के चलते डीसी सचिन गुप्ता ने मंगलवार से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दोबारा खोलने के आदेश जारी किए। प्रशासन की तरफ से 3 सितंबर को जलभराव के कारण स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए थे। डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं आवश्यक तैयारियां पूरी करें, ताकि 9 सितम्बर से स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र दोबारा खुल सके। शिक्षण संस्थाओं को आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। इन हिदायतों के अनुसार शिक्षण संस्थाओं के प्रधानों द्वारा निरंतर स्थानीय परिस्थितियों की निगरानी के तहत परिसर एवं आसपास वर्षा व जलभराव की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखनी होगी। समय पर आवश्यक कदम उठाने होंगे। आपात स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष में देनी होगी सूचना
डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि भवन की सुरक्षा के संदर्भ में यह निर्देश दिए कि किसी भी असुरक्षित, जलभराव वाले या संरचनात्मक रूप से कमजोर क्षेत्र में कक्षाएं अथवा सभाएं आयोजित न करें। मच्छर से बचाव के लिए करवाए फॉगिंग
डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं को सुरक्षित पेयजल, उचित स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित करने तथा मच्छर नियंत्रण हेतु पर्याप्त फॉगिंग एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे। शैक्षणिक निरंतरता के तहत शिक्षण संस्थाओं को हिदायतें दी गई है कि यदि स्थानीय परिस्थितियों के कारण किसी संस्थान को बंद करना पड़े तो संबंधित एसडीएम से परामर्श कर वैकल्पिक भवन का उपयोकरें।


