Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा के 20 गांवों पर बाढ़ का खतरा:रिंग बांध के पास 5ft पानी पहुंचा; लोग बोले- प्रशासन बांध ऊंचा करने से रोक रहा




हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का प्रकोप जारी है। लगातार बढ़ रहे पानी से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सिरसा के पनिहारी में तटबंध टूटने के बाद इसका पानी गांव नेजाडेला कलां के पास पहुंच चुका है। हालांकि, गांव के चारों ओर बने रिंग बांध ने फिलहाल इसे रोक रखा है, लेकिन जल्द ही पानी इस रिंग बांध को पार कर गांव में घुस सकता है। इससे झोपड़ा गांव भी डूबेगा और 20 गांवों का रास्ता खत्म हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि वे रिंग बांध को ऊंचा कर पानी को गांव की ओर आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अड़ंगा लगा रहा है। उनका कहना है कि पानी को नहीं रोका तो 2023 में आई बाढ़ जैसे हालात हो जाएंगे। वहीं, इस पर सिरसा से नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र का कहना है कि प्रशासन की मेन भावना लोगों को बचाना है। उसके लिए प्रशासन हर कदम उठा रहा है। DC के भी सख्त आदेश हैं। सभी टीमें दिन-रात जुटी हुई है और निगरानी कर रही हैं। पनिहारी में भी घग्गर बांध को बांध दिया है। आगे दिक्कत नहीं आएगी। बाढ़ की स्थिति के PHOTOS… 2023 में आई बाढ़ से बचा लिया था बांध
ग्रामीणों ने बताया है कि जुलाई 2023 में घग्गर नदी का पानी गांव में घुस आया था। गांव में बाढ़ आई थी। हालांकि, उस वक्त गांववालों ने मशीनरी की मदद से रिंग बांध को बचा लिया था। उस समय मल्लेवाला जाने वाला रास्ता भी टूट गया था, जो करीब तीन महीने बाद बना था। उस बाढ़ से करीब 20 गांवों को परेशानी हुई थी। गांववाले कहते हैं कि इस बार जो पानी की स्पीड है, उसे देखकर लगता है कि बांध बच नहीं पाएगा। फिर यह पानी केवल नेजाडेला में ही नहीं, बल्कि यहां से 3 किलोमीटर दूर झोपड़ा गांव तक मार करेगा, क्योंकि उस सारे इलाके का स्तर निचला है। पानी एयरफोर्स स्टेशन तक भी जाएगा। जिस सड़क से मल्लेवाला और आसपास के गांव वाले गुजरते हैं, वह रास्ता भी बंद हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध वाले इस रास्ते से 20 गांवों के लोग गुजरते हैं। पनिहारी से नेजाडेला तक खेतों में बने कमरे पानी में डूब गए हैं और फसल बर्बाद हो गई। काफी नुकसान हो गया है। बाढ़ को लेकर ग्रामीणों ने ये बातें कहीं… ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन बांध बनाने से क्यों रोक रहा
ग्रामीण बताते हैं कि पनिहारी में घग्गर नदी का तटबंध टूटने से इसका पानी करीब दो किलोमीटर एरिया तय कर नेजाडेला कलां तक आ पहुंचा है। ग्रामीण इस पानी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए गांव से मल्लेवाला जाने वाले रोड पर मिट्‌टी डालकर इसे ऊंचा कर रहे हैं। यही रास्ता गांव के लिए रिंग बांध का काम करता है। ग्रामीणों के अनुसार, घग्गर का पानी रिंग बांध के दूसरी ओर इकट्‌ठा हो रहा है। करीब 5 फुट तक जलभराव हो गया है। इससे पीछे पानी का प्रेशर बढ़ रहा है। अगर ग्रामीण पानी को यहीं रोक कर रखते हैं तो पानी पीछे की ओर ही प्रेशर डालेगा और सिरसा की ओर बरनाला रोड की ओर निकल जाएगा। पानी बरनाला रोड न पहुंचे, इसलिए प्रशासन चाहता है कि ग्रामीण अपने बांध को ऊंचा न करें, जिससे पानी इधर ही रह जाए। नेजाडेला कलां से मल्लेवाला जाने वाला रास्ता करीब 3 किलोमीटर का है। यह रास्ता ही बांध का काम करता है। यह टूटेगा तो नेजाडेला के साथ बगल का गांव झोपड़ा भी डूबेगा। साथ ही अन्य 20 गांवों को निकलने का रास्ता नहीं मिलेगा।

Scroll to Top