Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ में जलभराव से निपटने की तैयारी:जिला परिषद ने 6 नए पंप सेट और 700 पाइप खरीदे; पंचायतों को कराएंगे उपलब्ध




झज्जर जिले में बहादुरगढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश और ड्रेनों के ओवरफ्लो के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला परिषद ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। परिषद ने 6 नए पंप सेट और 700 पाइप खरीदे हैं, जिन्हें बीडीपीओ के माध्यम से जरूरत के अनुसार पंचायतों को भेजा जा रहा है। बहादुरगढ़ तहसील के 15 से अधिक गांव इन दिनों जलभराव से जूझ रहे हैं। गांवों की गलियों से लेकर खेतों तक पानी भरा हुआ है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है और किसानों की फसलें भी खराब होने के कगार पर हैं। बीडीपीओ बहादुरगढ़ सुरेंद्र खत्री ने जानकारी दी कि पानी निकासी के लिए जिला परिषद की ओर से 6 नए मोटर पंप सेट और 700 पाइप खरीदे गए हैं। इन पाइपों की कुल लंबाई चार किलोमीटर से अधिक है। एक पाइप की लंबाई 20 फीट है और इन्हें पंप सेट के साथ जोड़कर गांवों में भरे पानी को बाहर निकाला जाएगा। खत्री ने बताया कि कुछ गांवों में पहले से मौजूद पुराने पंप सेट लगाए गए हैं, जबकि अन्य प्रभावित इलाकों में नए खरीदे गए पंप सेट भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों की ओर से लगातार जलभराव की शिकायतें और प्रस्ताव मिल रहे थे। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला परिषद ने यह खरीद जल्द से जल्द पूरी की ताकि प्रभावित गांवों को राहत मिल सके। खत्री ने कहा कि प्राथमिकता आबादी वाले हिस्सों और खेतों से पानी निकालने की है, ताकि न केवल ग्रामीणों की दिनचर्या सामान्य हो सके बल्कि खड़ी फसलों को भी नुकसान से बचाया जा सके। बीडीपीओ ने यह भी बताया कि पंचायत समिति की ओर से भी इतने ही पंप सेट और पाइप खरीदने की योजना थी, लेकिन समिति सदस्यों के बीच आपसी विवाद के चलते खरीद पूरी नहीं हो पाई। इसके बावजूद जिला परिषद ने तत्काल कदम उठाकर ग्रामीणों को राहत देने का काम किया है। गांवों में प्रशासन की इस पहल से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब उम्मीद है कि मोटर पंप सेट और पाइपों के जरिए जलभराव जल्द ही समाप्त होगा और ग्रामीण जीवन सामान्य स्थिति में लौट सकेगा।

Scroll to Top