![]()
चरखी दादरी में ढाणी फाटक फ्लाइओवर पर कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। बुधवार को दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के डैरोली जाट निवासी 30 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है। फ्लाईओवर पर कार ने मारी टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वह बीती देर रात को समसपुर से अपनी बहन के ससुराल घसौला जा रहा था। उसी दौरान ढाणी फाटक ओवरब्रिज पर एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कार चलने के हालात में ना होने के कारण कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर वहां से चला गया। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। जहां कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। माता-पिता की हो चुकी मौत
पंकज अविवाहित था। उसकी एक बहन ऋतु है जिसकी शादी दादरी जिले के घसौला गांव में हुई है। वह उसी के पास जा रहा था। उसके माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
शव का पोस्टमॉर्टम करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि मृतक पंकज की बहन ऋतु के बयान दर्ज किए गए है। जिसके आधार पर बाइक को टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर बृजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


