Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:नोडल अधिकारी ने दुकानों के अवैध चबूतरे तुड़वाए, गंदगी मिली




गुरुग्राम में आज यानी बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोहना नगर परिषद के नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने बुधवार शाम अनाज मंडी के पास स्थित दो दुकानों के सामने बने अवैध चबूतरों को जेसीबी से तुड़वाया। नोडल अधिकारी आर.एस. बाठ बुधवार देर शाम नगर परिषद के अधिकारियों के साथ नगर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने दुकानों के सामने की साफ-सफाई व्यवस्था, पॉलिथीन के उपयोग, तथा सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “शहर आपका है, और इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। पॉलिथीन का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है, अतः इसका प्रयोग तत्काल बंद करें।” बाठ ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान द्वारा अतिक्रमण किया गया पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता और आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। अवैध चबूतरों को तुड़वाया
निरीक्षण के पश्चात, देर रात उन्होंने जेसीबी मशीन बुलवाकर अनाज मंडी के पास स्थित सिंगला स्वीट्स और बृजवासी पान भंडार के सामने बने अवैध चबूतरों को तुड़वाया। यह कार्रवाई नगर परिषद की ओर से एक कड़ा संदेश है कि अब अतिक्रमण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान से न केवल स्थानीय दुकानदारों में हलचल मच गई है, बल्कि आम नागरिकों को भी नगर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था के प्रति सचेत रहने का संदेश गया है। नगर परिषद द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में अन्य बाजार क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, ताकि पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सके।

Scroll to Top