Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा का आज यमुनानगर दौरा:जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से करेंगे मुलाकात, 6 गांव की जानेंगे स्थिति




हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज गुरुवार को को यमुनानगर जिले के जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जलभराव और बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात करना, उनकी समस्याओं को समझना और मौजूदा स्थिति का जायजा लेना है। हुड्डा अपने दौरे की शुरुआत दोपहर 12 बजे भंभोली गांव से करेंगे, जहां वे जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे वे अग्रसेन चौक पर जोगा सिंह के निवास पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे बीबीपुर, 1:00 बजे ओडरी, और 1:30 बजे लापरा गांव का दौरा करेंगे। रमन त्यागी के कार्यालय में प्रेसवार्ता दोपहर 2:00 बजे वे रेलवे रोड स्थित फाउंटेन चौक के पास पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे कमालपुर और 3:30 बजे ढोलरा गांव का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान हुड्डा कुल पांच गांवों भंभोली, बीबीपुर, ओडरी, लापरा, कमालपुर और ढोलरा में जलभराव से उत्पन्न स्थिति का आकलन करेंगे और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे। प्रेस वार्ता में वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और सरकार के राहत कार्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। दौरे के समापन के बाद वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

Scroll to Top