Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी में रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आया:अस्पताल में भर्ती, ट्रैक पर काम करते समय हुआ हादसा




भिवानी में आज यानी गुरुवार को एक रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया। भटिंडा से जयपुर जा रही ट्रेन से टकराने से कर्मचारी घायल हो गया। हादसा आज सुबह 11 बजे लोहारू उपमंडल के परवेजपुर गांव में हुआ। कर्मचारी की पहचान रेलवे विभाग में कार्यरत 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। सुरेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान ट्रैक पर काम कर रहे थे। वे जैसे ही ट्रैक से उतरने लगे, अचानक आती हुई ट्रेन से टकरा गए। घटना की सूचना पर जीआरपी लोहारू चौकी इंचार्ज राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अन्य रेलवे कर्मचारियों ने घायल की मदद की। रेलवे विभाग की गाड़ी से घायल को लोहारू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भिवानी के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे से रेलवे विभाग और कर्मचारियों में चिंता का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Scroll to Top