Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टकराए 3 ट्रक:हिमाचल के ड्राइवर की मौत; बाथरूम करने उतरा, ट्रक और डिवाइडर के बीच पिसा




हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर 3 ट्रक आपस में टकरा गए। इस एक्सीडेंट में PB 13 BF 1809 के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। इस ट्रक का ड्राइवर डिवाइडर और ट्रक के बीच में पिस गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राकेश कुमार (44) निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। राकेश कुमार किसी कंपनी का ट्रक चलाता था। राकेश ट्रक में दिल्ली से लोहे का सामान लेकर अंबाला की तरफ जा रहा था। पुलिस ने राकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी है। बाथरूम करने उतरा राकेश NH-44 पर सांवला गांव के पास राकेश अपना ट्रक रोककर बाथरूम करने के लिए उतरा था। इसी दाैरान उसके ट्रक के पीछे हरियाणा नंबर के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। देखते ही देखते तीसरा ट्रक भी उनके पीछे टकरा गया। इन जोरदार टक्कर के बाद पिछले दोनों ट्रक के ड्राइवर केबिन में फंस गए। ट्रक-डिवाइडर के बीच में पिसा इस दाैरान राकेश अपने टक और डिवाइडर की दीवार के बीच में पिस गया। दीवार से कटकर उसका धड़ दूसरी तरफ गिर गया। आसपास के लोगों ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ड्राइवरों को एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव उधर, जांच अधिकारी SI ओम प्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के वक्त राकेश का भाई उसके साथ ही था, लेकिन हादसे के बाद काफी डरा हुआ है। राकेश के परिजनों को सूचना दी गई है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top