Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में खाना बिखरने पर हत्या करने का आरोपी अरेस्ट:शराब पार्टी में झगड़ा, 35 साल के दोस्त को तीसरी मंजिल से धक्का दिया




गुरुग्राम के गांधी नगर में शराब पार्टी के दौरान झगड़ा होने पर दोस्त को तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश कुमार (उम्र-19 वर्ष, शिक्षा 8वीं) निवासी गांव कोड़ही, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। 15 अगस्त को पटौदी रोड चौकी पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक पप्पू के भाई अनिल ने बताया था कि उसका छोटा भाई निवासी मरहरा, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) अपने दोस्त राजेश व उमेश के साथ मकानों में POP करने का काम करता था व उन्हीं के साथ रहता था। 14 अगस्त की रात खाने को लेकर उमेश का इसके भाई पप्पू (मृतक) के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था।
मारपीट की, ईंट से मारा, फिर धक्का दे दिया
उनके साथी राजेश ने इनका बीच-बचाव कराके छुड़वा दिया था। कुछ समय बाद इसका भाई पप्पू (मृतक) तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गया तो उमेश ने उसके पीछे जाकर इसके भाई पप्पू के साथ मारपीट की और ईंट व पत्थर से चोंटें मारकर इसके भाई की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने उमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
हत्या के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में छिपता रहा आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि वे दोनों मकान नम्बर-9, गांधीनगर में POP का काम कर रहे थे व उसी मकान में रहते थे। रात के समय करीब 10 बजे पप्पू कुमार से खाना बिखर गया था। खाना बिखर जाने की बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसने तैश में आकर पप्पू कुमार को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। जिससे पप्पू कुमार ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग गया और पुलिस से छुपने के लिए उत्तर-प्रदेश व बिहार में विभिन्न स्थानों पर छुपता रहा।

Scroll to Top