Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जर में आदित्य देवीलाल ने सरकार पर साधा निशाना:जलभराव को लेकर बोले, लोग डूब रहे मंत्री घरों में दुबके बैठे हैं




इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने बेरी क्षेत्र के गावों का दौरा करते हुए मौजूदा सर सरकार किसानों को जल्द खराब फसल का मुआवजा दे डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल ने बरसात से जलमग्न हुए किसानों के खेतों को लेकर कहा कि सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली। गावों में किसानों के खेत डूबे पड़े हैं, फिर भी कोई सरकार का नुमाइंदा इनसे मिलने नहीं आया है। उन्होंने बहादुरगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सरकार व प्रशासन चाहता तो आज बहादुरगढ़ के लोग बाढ़ को नहीं झेलते। उन्होंने जलभराव से किसानों की खराब फसल का मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई है।

Scroll to Top