Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फतेहाबाद में DPE पर कुकर्म के आरोप में FIR:11 वर्षीय फुटबालर से हुई घटना; भाई व कोच को पंचायत में पीटा




फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में एक फिजिकल एजुकेशन टीचर (डीपीई) पर 11 वर्षीय फुटबाल खिलाड़ी से कुकर्म का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर हुई पंचायत में डीपीई के भाई और एक कोच के साथ मारपीट भी हुई। जिनका सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने डीपीई पर पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फुटबाल खिलाड़ी के परिजनों का आरोप है कि उनका 11 वर्षीय बेटा बेंगलुरु में अंडर-11 फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने गया था। मगर वहां से वापसी के बाद गुमसुम रहने लगा और अकादमी जाने से मना कर दिया। परिजनों द्वारा कारण पूछे जाने पर भी वह चुप रहा, लेकिन अपनी बहन को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने डीपीई को पंचायत में बुलाया। मगर पंचायत में डीपीई खुद नहीं आया, बल्कि अपनी ओर से फुटबॉल कोच और अपने भाई को भेज दिया। पंचायत के दौरान इस मुद्दे पर माहौल गरमा गया। बच्चे के परिजनों और कोच व डीपीई के भाई के बीच तनाव बढ़ गया। इसी दौरान कोच और डीपीई के भाई के साथ मारपीट कर दी गई। बाद में उन्हें सीएचसी में लेकर प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। डीपीई का दावा, वह बेंगलोर गया ही नहीं
दूसरी तरफ, डीपीई ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार और षड्यंत्र बताया है। डीपीई का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उनके खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें की जा रही हैं। वे इस पूरे मामले की सच्चाई समझाने के लिए पंचायत में जाना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के चलते नहीं जा सके। कोच और भाई को वहां भेजा था। मगर उनके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां भी दी गई। डीपीई ने दावा किया कि वह तो बेंगलोर में खिलाड़ियों के साथ गए ही नहीं थे। घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने भूना पुलिस थाना में शिकायत दी है। भूना थाना के एसएचओ ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें आई है। डीपीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Scroll to Top