Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नूंह से 8 साइबर ठग अरेस्ट, फर्जी सिम-UPI अकाउंट बरामद:फेसबुक और वॉट्सऐप पर दोस्ती की, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करते




नूंह साइबर थाना पुलिस की टीम ने दो नए मुकदमों में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी पुराने मुकदमों में दबोचे गए। इस तरह पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इनमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 सितम्बर को एक साइबर क्राइम टीम शिकरावा नहर पुल पर गश्त कर रही थी ,उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक खाली पड़ी दुकानों के पीछे बैठकर फर्जी सिम और ठगी वाले मोबाइल से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। सूचना पर छापा मारकर तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा गया। आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट बरामद
पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान निजामुद्दीन, जमालुद्दीन निवासी गांव बिसरु थाना बिछौर नूंह, साहिद निवासी बडखल थाना सुरजकुंड जिला फरीदाबाद, हाल निवासी गांव नई थाना बिछौर नूंह के रूप में हुई। इन आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट और ठगी से जुड़े डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को फर्जी वॉट्सऐप व फेसबुक अकाउंट से जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार करते और वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते थे। फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम का उपयोग कर करते थे ठगी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा मामला फर्जी अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कराने से जुड़ा है, जिसमें साइबर क्राइम पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि ये आरोपी भी फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। बरामद मोबाइल की जांच में कई फेक अकाउंट और संदिग्ध चैट मिलीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में दो ऐसे साइबर अपराधी भी दबोचे गए हैं, जो पहले से दर्ज मुकदमों में वांछित थे। इन सभी को पकड़कर कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है।

Scroll to Top