Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में ट्रेन से पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल:बोले- खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, भारत-पाक मैच कहा खिलाड़ियों का मनोबल भी जरूरी




हरियाणा के करनाल में शनिवार देर रात 10 बजे जन शताब्दी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रेलवे स्टेशन पर पहंचे। यहां पर उनका जिले के विधायकों सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं आज उनका पूरा दिन यहां पर कार्यक्रमों और बैठकों में व्यतीत होगा। आज उनका सबसे पहले करनाल, उसके बाद घरौंडा और फिर पानीपत में बैठकों का सिलसिला रहेगा। रात को ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारत-पाक मैच, मणिपुर दौरे और विपक्ष के बयानों पर खुलकर जवाब दिए। भारत-पाक मैच पर विरोध सही नहीं, खेल की अपनी भावना होती
रात को करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जब उनसे भारत-पाक मैच को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य घटनाओं को लेकर हर कोई यही चाहेगा कि इस तरह की परिस्थितियां न हों। लेकिन खेल का अपना अलग स्थान है।
खिलाड़ियों का मनोबल और उनकी भावना भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में मैच को लेकर विरोध करना पूरी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है, सोच-समझकर और गंभीरता से लिया गया है। इसलिए इसका विरोध नहीं होना चाहिए। मोदी ने मणिपुर में हिंसा को सुझबुझ से सुलझाया
मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां कई सालों से दो समूहों के बीच टकराव चल रहा था। इस वजह से हिंसात्मक घटनाएं लगातार होती रही। भारत सरकार ने इस पूरे मुद्दे को बहुत ही सूझबूझ और धैर्य के साथ हल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मणिपुर का दौरा कर वहां के पीड़ितों की समस्याएं जानीं। इसके अलावा उन्होंने एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की है। मोदी ने अपील की है कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ रहें और शांति बनाए रखें। अनिल विज के बयान पर कुछ कहने से किया इंकार
पत्रकारों ने उनसे अनिल विज के उस बयान पर भी सवाल किया, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं। इस पर मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट कहा कि वे इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। राहुल गांधी और हुड्डा पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा अपनी सुविधानुसार बातें उठाता है और वही दिखाना चाहता है, जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ मिले। इसलिए उनके बयानों को गंभीरता से लेना उचित नहीं है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ट्रैक्टर चलाकर संदेश देने पर उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी परिस्थिति में राजनीति करने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए। इस समय जरूरत राजनीति की नहीं, बल्कि लोगों की मदद करने की है।

Scroll to Top