![]()
कैथल के गांव किठाना में दो मोटरसाइकिलों की भिडंत होने से करीब 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कैथल-जींद मार्ग पर हुआ। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने राजौंद थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मोटरसाइकिल ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोटरसाइकिल रिपेयर करता था व्यक्ति गांव रोहेडा निवासी नसीब ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि वह खेत मजदूरी करता है। उसका चाचा मनीष गांव किठाना में HDFC बैंक के पास मोटरसाइकिल रिपेयर का काम करता है। 12 सितंबर को वह उसके चाचा के पास गांव किठाना में उसकी दुकान पर गया हुआ था। शाम को वह और उसका चाचा मनीष मोटरसाइकिल पर गांव पेगा में निजी काम से गए थे। पंप के पास हुआ हादसा जब वहां से वापस आते हुए शाम करीब 7 बजे वे जींद से कैथल रोड पर गांव किठाना से पहले बने पैट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक एक मोटरसाइकिल ड्राइवर ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस दुर्घटना में उसका चाचा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको मामूली चोटें आई। मोटरसाइकिल ड्राइवर मौके से भागा मोटरसाइकिल ड्राइवर मौके से भाग गया। उसके चाचा के सिर व अन्य शरीर पर चोट लगी थी व खून बह रहा था। उसने राहगीरों की सहायता से अपने चाचा को शाह अस्पताल कैथल में पहुंचाया, जहां पर उसके चाचा की हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जब वे उसे चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो अंबाला के निकट पहुंचते ही उसके चाचा की मौत हो गई। वे उसे वापस कैथल सिविल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मनीष का एक बेटा भी है। राजौंद थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


