Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में युवक के सिर में मारी गोली:गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार को मिल रही धमकी, एसपी से मिले ग्रामीण




रोहतक के गांव टिटोली में 3 लोगों ने मिलकर 11 सितंबर की देर रात को एक युवक पर हमला करते हुए सिर में गोली मार दी थी। घायल युवक को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। परिवार के लोगों ने गांव की पंचायत के साथ एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार से सुरेश निवासी गांव टिटोली ने बताया कि उसका बड़ा भाई नरेश और वह दोनों गांव में ही रहते हैं। 11 सितंबर की रात सवा 9 बजे गांव के ही रहने वाले अनिल उर्फ लीला, जोगेंद्र उर्फ काला व नरेंद्र उर्फ नाहना ने उसके भाई नरेश को फार्म हाउस पर बुलाया और सिर में गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया। सुरेश ने बताया कि जब नरेश फार्म पर पहुंचा तो अनिल उर्फ लीला ने पिस्तौल निकालकर उसके भाई नरेश के सिर में गोली मार दी। वहीं, जोगेंद्र उर्फ काला अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर गोली मारने लगा तो नाहना ने उसे रोक दिया। नाहना ने नरेश के हाथ से फोन छीन लिया और जोगेंद्र से कहा कि गोली मारने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अनिल ने सही जगह गोली मारी है, जिससे वह मर जाएगा। आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार
सुरेश ने बताया कि 11 सितंबर की रात को नरेश के सिर में गोली मारी थी और उसी दिन रात से परिवार के लोग मेदांता में नरेश का इलाज करवा रहे है। लेकिन उन्हें पता चला कि पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। हरियाणा पुलिस में कार्यरत है नरेंद्र उर्फ नाहना
सुरेश ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक नरेंद्र उर्फ नाहना हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और उनके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा है। वहीं, जोगेंद्र व अनिल भी राजनीति पहुंच वाले है, जिसके कारण परिवार भयभीत है। परिवार पर दोबारा हमला हो सकता है। सुरेश ने एसपी से आरोपियों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने व तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

Scroll to Top