Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में युवक ने चाची को डंडों से पीटा:दरवाजा तोड़कर घुसा, चुन्नी से गला दबाया; पति की हो चुकी मौत, संतान नहीं है




हिसार जिले में नारनौंद के गांव माजरा प्याऊ में अकेली रह रही 55 वर्षीय महिला ने अपने भतीजे पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी ने पहले भी उसके साथ कई बार झगड़ा किया है और इस बार उसने गला दबाकर व डंडे से पीटकर मारने की कोशिश की। मजरूबिया ने बताया कि उसके पति राममेहर का करीब 20 साल पहले निधन हो गया था और उसकी कोई संतान नहीं है। वह अकेली ही घर पर रहती है। महिला का आरोप है कि उसका देवर रामफल का बेटा राजेश आवारा किस्म का युवक है। 12 सितंबर की सुबह करीब 12 बजे राजेश उसके घर आया और झगड़ा करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन दोपहर करीब 3 बजे आरोपी फिर से लौटा और इस बार दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया। आरोप है कि राजेश ने कपड़े की चुन्नी से महिला का गला दबाने की कोशिश की। किसी तरह चुन्नी छुड़ाने के बाद उसने लकड़ी के डंडे से महिला के सिर सहित शरीर पर कई वार किए, जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचा और तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल हांसी ले गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किए और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार महिला के शरीर पर कुल चार चोटें लगी हुई मिली हैं। केला के बयान के आधार पर थाना नारनौंद पुलिस ने आरोपी राजेश निवासी माजरा प्याऊ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 110, 333, 351(3) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश पहले भी कई बार विवाद कर चुका है और उसका स्वभाव झगड़ालू है। पीड़िता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।

Scroll to Top