Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत:साले से मिलने पहुंचा उसकी कंपनी, गेट के बाहर खड़ा था




पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित रानी इलेक्ट्रोड कंपनी के बाहर एक सड़क हादसा हो गया। पृथला-दुधौला मार्ग पर कंपनी के बाहर खड़े व्यक्ति को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव छपरोला निवासी असमुद्दीन ​​​​​​​के रुप में हुई है। घटना उस समय हुई जब असमुद्दीन अपने साले सद्दाम से मिलने कंपनी पहुंचा था। वह कंपनी गेट के बाहर खड़ा था किदुधौला गांव की तरफ से आ रही बाइक जोरदार टक्कर मार दी। आरोप कि बाइक चालक लापरवाही से बाइक चला रहा था। बाइक की टक्कर लगने से असमुद्दीन और बाइक सवार योगश घायल हो गए। घायल असमुद्दीन को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के साले सद्दाम की शिकायत पर बाइक चालक योगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब घायल बाइक सवार का पता लगा रही है कि वह किस अस्पताल में भर्ती है।

Scroll to Top