Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

MLA अर्जुन चौटाला ने JJP नेता को ज्वाइन करवाई INLD:भिवानी में बोले- भूपेंद्र हुड्‌डा भाजपा की B टीम, बृजेंद्र को हराया और विज को जिताया



भिवानी पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के ISO के अध्यक्ष विधायक अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस निशाना साधा। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा जो लोग इनेलो पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते थे। उसमें बी टीम का मतलब भूपेंद्र सिंह हुड्डा है। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के कई विधायकों को हरवाने का काम किया बृजेंद्र सिंह को हरवाने का काम किया। अनिल विज को जितवाने का काम किया। कोई छुपी हुई बात थोड़ी है उसकी भी बात छोड़िए आज ये लोग ये बात इसलिए कर रहे है कि लोगों के बीच जा सके। हुड्‌डा पर साधा निशाना
कांग्रेस के नेता विपक्ष न चुने जाने के सवाल पर अर्जुन चौटाला ने निशाना साधते हुए कहा कि इनका नेता प्रतिपक्ष जब बनेगा जब बीजेपी वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इशारा कर देंगे। इसने बना दे जब बनेगा नहीं तो नहीं बनेगा। जल भराव से प्रभावित क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा है कि प्रति एकड़ 6000 मुआवजे देंगे। 6000 का मतलब एक महीने के 500 रुपए, लेकिन मनरेगा के अंदर जो दिहाड़ी करता उसे 450 प्रतिदिन मिलते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की जो रैली हुई वहां किसानों को 50000 मुआवजा दिया था। उसी तरह प्रदेश के किसानों को भी प्रति एकड़ ₹50000 मुआवजा दिया जाए। अर्जुन चौटाला रविवार शाम को भिवानी पहुंचे थे। यहां उन्होंने जेजेपी नेता दिनेश नंबरदार व अन्य लोगों को इनेलो पार्टी में ज्वाइन करवाया।

Scroll to Top