Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेवाड़ी बिजली कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड:7 कर्मचारी गैरहाजिर, बिजली कनेक्शन की 105 फाइलें लंबित मिली




रेवाड़ी जिले में झज्जर रोड पर स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन अर्ध शहरी दफ्तर पर सीएम फ्लाइंग टीम ने अचानक छापेमारी की। जिससे बिजली विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस रेड के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें गैर-हाजिर कर्मचारी, ओवरड्यू फाइलें और लंबित शिकायतें शामिल हैं। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र और मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव की संयुक्त टीम ने दफ्तर पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर और अन्य रिकॉर्डों की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में 2 जूनियर इंजीनियर (जेई), 2 लाइनमैन, 2 असिस्टेंट लाइनमैन और एक लोअर डिवीजन क्लर्क गैर-हाजिर पाए गए। बिजली कनेक्शन की फाइलें ओवरड्यू मिली इसके अलावा, 41 बिजली कनेक्शन की फाइलें ओवरड्यू पाई गईं। जिनके लिए 3 जेई को जिम्मेदार ठहराया गया। निरीक्षण के दौरान ने बिजली कनेक्शन की 64 फाइल लंबित मिली। इसके साथ ही सीएम विंडो पर दर्ज शिकायतें भी लंबित मिलीं, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। जानकारी के अनुसार इस दफ्तर में कुल 25 कर्मचारी कार्यरत हैं। रेड के दौरान टीम ने लंबित कार्यों के लिए जिम्मेदार सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की फाइलें जब्त कर लीं और इन्हें मुख्यालय को भेज दिया गया है। इससे संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोषी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई इंस्पेक्टर सतेंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई बिजली निगम में बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर की गई है। वहीं जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Scroll to Top