हरियाणा से जैसलमेर घूमने आए सैलानियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है। सैलानियों का आरोप है कि सम गांव से सोमवार सुबह जब वे जैसलमेर के लिए आ रहे थे उस दौरान सदर थाना इलाके के होटल सूर्यगढ़ के पास दो गाड़ियों में भरकर आए लोगों ने आगे व पीछे उनकी गाडी को टक्कर मारी और लाठियों डंडों से गाडी के शीशे आदि तोड़ दिए। गाडी में रखे 1 लाख रुपए भी वे लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। हालांकि घटना को लेकर अभी तक सदर थाना में किसी भी तरह मामला अभी तक दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है। रोहतक हरियाणा से आए थे जैसलमेर घूमने सदर थाना के ASI मुकेश बीरा ने बताया कि- हरियाणा के रोहतक निवासी योगेश, प्रमोद, विकास, व जगदीश नामक चारों दोस्त रविवार को सम गांव स्थित रिसोर्ट में रुके थे। वहां बाड़मेर जिले के भी कुछ गेस्ट थे। हरियाणा निवासी व बाड़मेर निवासी गेस्ट में आपसी बहस हुई ही। रिसोर्ट मालिक ने दोनों को शांत करवाया। सोमवार सुबह हरियाणा निवासी गेस्ट व बाड़मेर निवासी गेस्ट दोनों रिसोर्ट से चेक पूत कर रवाना हो गए। सुबह करीब 11 बजे के बाद होटल सूर्यगढ़ के पास सैलानियों ने अपनी गाडी में तोड़फोड़ और 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने की बात कही है। हालांकि अभी तक सैलानियों ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस एहतियातन गाडी में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।


