Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर कैबिन से बाहर नहीं निकल पाया, मौके पर ही जिंदा जला




पलवल नेशनल हाईवे-19 पर मनसाग्रीन सोसायटी के सामने एक ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ देर में आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया, जिससे ड्राइवर ट्रक के कैबिन में जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व फॉयर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे माल से भरा एक ट्रक पलवल से होडल की तरफ जा रहा था। अचानक नेशनल हाईवे-19 पर मनसाग्रीन सोसाइटी के सामने ट्रक से धुआ निकलने शुरू हुआ। ट्रक से धुआ देख उसके पास पास चल रहे अन्य गाड़ी वालों ने चालक को चेताने की कोशिश की लेकिन जब तक ट्रक चालक कुछ समझ पाता, तब तक ट्रक में भयंकर आग लग चुकी थी और उसका कैबिन आग की लपटों से घिर गया था। जिसके चलते वह ट्रक से बाहर नहीं निकल सका और जिंदा उसी में जल गया। फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक में आग की सूचना तुरंत फॉयर बिग्रेड को दी, सूचना मिलने पर फॉयर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक ट्रक पुरी तरह जल चुका था और उसमें सवार एक व्यक्ति भी जिंदा जल चुका था। मौके पर सूचना देकर एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ट्रक व उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना था कि ट्रक सवार के जलने के कारण कोई पहचान नहीं हो सकी है। ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक व उसमें सवार व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Scroll to Top