Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में बोले केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर:PM समझते है किसान और मध्यम परिवार का दर्द, GST में आम आदमी को फायदा




हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज में पूर्व छात्र संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रही केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने वाले नेता जा जन्मदिवस है । इसलिए देश के हर हिस्से में प्रोग्राम किए जा रहे है। आज देश का युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है क्योंकि वो मोदी की नितियों से प्रभावित है। देश में कांग्रेस आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रही है। कांग्रेस के खुद के नेताओं में एक दूसरे का सम्मान नहीं है तो ऐसे लोग देश की जनता का क्या सम्मान कर सकते है। बिहार के चुनाव में कांग्रेस को सबक कांग्रेस के समय में भी आम जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नही की गई। कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे रगे और आज जब कांग्रेस के पास कुछ नही बचा है तो प्रधानमंत्री की मॉ तक का नाम राहुल गांधी गलत तरीके से ले रहे है। ये देश सब कुछ देख रहा है किसने इस देश के लिए कितना किया है जनता सबके बारे में सोच विचार कर वोट करती है। बिहार के चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है। किसानों के साथ खड़ी सरकार पंजाब में बाढ़ से किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है । सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज जारी कर दिया है और भविष्य में भी किसानों को हर संभव मदद की जाएगी। क्योंकि मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो किसान और मध्यम परिवार का दर्द समझते है। जीएसटी के नए कानून मे सरकार ने आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया है।

Scroll to Top