Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जूते के सैंपल को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स से बाहर रखें:जूता एवं चर्म निर्यात परिषद की हुई पहली बैठक, उद्यमियों ने की मांग




जूता एवं चर्म निर्यात परिषद (DCFLI) की प्रथम औपचारिक बैठक वाणिज्य मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में हुई। बैठक में फुटवियर उद्यमियों ने जूते के सैंपल को क्वालिटी कंट्रोल आर्डर्स से बाहर रखने की मांग को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष पूरन डावर ने की, जबकि कार्यवाही का संचालन डीपीआईआईटी की संयुक्त सचिव निधि केसरवानी, आईएएस और लेदर निदेशक साबिया ने किया। बैठक में सबसे अहम मुद्दा क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (QCOs) का रहा। सभी सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया कि भारतीय उत्पादों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा और ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण जरूरी है। जूते में फैशन और डिज़ाइन को बढ़ावा देने पर जोर बैठक में एफडीडीआई को आत्मनिर्भर बनाने और इसे उद्योगों से सीधे जोड़ने, ईपीएफ विभाग की नई लाभकारी योजना का फायदा लेने तथा फैशन और डिज़ाइन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। NIFD की निदेशक शिंजू महाजन ने कहा कि फैशन और डिज़ाइन के बिना जूता उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता। बेस कंपोनेंट्स पर लगे एंटी-डम्पिंग शुल्क हटाने लिबर्टी ग्रुप के अध्यक्ष शम्मी बंसल ने चीन से आयातित कंपोनेंट्स पर ड्यूटी-फ्री व्यवस्था लागू करने की मांग की। उनका कहना था कि इससे उद्योग का वॉल्यूम बढ़ेगा और भविष्य में ये कंपोनेंट्स भारत में ही बनने लगेंगे। परिषद सदस्यों सौरभ बैराठी और संदीप जैन ने भी माइक्रो फाइबर से लेकर बेस कंपोनेंट्स पर लगे एंटी-डम्पिंग शुल्क हटाने की आवश्यकता पर बल दिया। तकनीकी ऑडिट और सैंपल परीक्षण का दें अधिकार बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि जूता उद्योग में रोजाना बड़ी संख्या में विकसित होने वाले सैंपल उत्पादों (जो केवल प्रदर्शन के लिए होते हैं, बिक्री के लिए नहीं) को QCO के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। इसके अलावा एफडीडीआई, सीएलआरई और NIFD जैसी संस्थाओं को तकनीकी ऑडिट और सैंपल परीक्षण का अधिकार देने की बात रखी गई। ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विमल आनंद, एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा, NIFD की निदेशक शिंजू महाजन तथा नवगठित परिषद के सदस्य लिबर्टी ग्रुप के अध्यक्ष शम्मी बंसल, गोपाल गुप्ता,सौरभ बैराठी, बहादुरगढ़ से BCCI के प्रधान सुभाष जग्गा, संजय गुप्ता, संदीप जैन और सीएलई के क्षेत्रीय निदेशक अतुल मिश्रा आदि मौजूद थे।

Scroll to Top